
BCA Kya Hai, BCA याने Bachelor of Computer application ये 3 Years का Graduation Course है. BCA के बाद हम MCA, MBA या फिर Job भी कर सकते है.
अगर आपने हाल ही में 12th Exam पास की है, चाहे वो किसी भी स्ट्रीम से हो Science, commerce or Arts आपके लिए बी.सी.ए. कोर्स एक अच्छा आप्शन है.
जिन लोगो को कंप्यूटर, इन्टरनेट में इंटरेस्ट है, उनके लिए तो ए बहुत ही अच्छा आप्शन है. तो आज हम इसके बारे में बात करेंगे की BCA क्या है? इसके लिए क्या क्राइटेरिया होना चाहिए.
BCA Kya Hai:
Contents
ऊपर बताया की ये 3 इयर्स का ग्रेजुएशन कोर्स है. सभी university में ये कोर्स available है. बी.सी.ए खास तौर पर उन लोगो के लिए डिजाईन किया गया है जो लोगो कंप्यूटर फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है. बी.सी.ए करके आप software developer, web-designer, या फिर Multinational Company में जॉब भी कर सकते है.
Bca के लिए क्या Qualification, Criteria होना जरुरी है:
बहुत सी यूनिवर्सिटी में क्राइटेरिया सेम ही है. अगर आप bca करना चाहते है तो उसके लिए किसी भी स्ट्रीम से 12th pass होना जरुरी है.
लेकिन कई यूनिवर्सिटी में जिन लोगो का 12 में math सब्जेक्ट था उनको ही एडमिशन मिलेगा. लेकिन एसा बहुत कम यूनिवर्सिटी में देखने को मिलेगा.
हर कॉलेज, यूनिवर्सिटी में इसकी फीस अलग अलग होती है. आम तौर पर 15000-30000 के बिच में इसकी फीस हो सकती है.
Bca Course Subject – कोर्स सब्जेक्ट:
याद रखे की Bca जो होता है उसका syllabus english भाषा में होता है. BCA का टोटल syllabus कंप्यूटर से जुड़े सब्जेक्ट पर ही होता है. हाला की सभी यूनिवर्सिटी में ये सिलेबस सेम नहीं होता है, इसमें थोड़ा बहुत चेंज होता है.
इसमें 3 साल में 6 सेमिस्टर होते है.
Subjects:
Computer Basic/ Introduction:
फर्स्ट सेमिस्टर में हमे कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज दिया जाता है. इसका अच्छे से इंट्रोडक्शन दिया जाता है. Ms-office, basic internet etc.
Programming Language:
C, C++, java, vb.net, and PHP जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हमे सिखाने को मिलती है. theory के साथ साथ सीमे प्रैक्टिकल भी होता है.
Database:
Ms-Access, SQL and Oracle जैसे डेटाबेस भी हमे इसमें सिखाने को मिलते है.
Web design, development:
वेब डिजाइनिंग में आप अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे है तो ये सुजेक्ट खास आपके लिए है. HTML, CSS, PHP, ASP.net, JavaScript and XML etc.
Mini Project:
Last Semester में हमे एक मिनी प्रोजेक्ट बनाकर सबमिट करना होता है.
Bca Karne Ke Fayde – फ्यूचर स्कोप:
Bca करने के बाद हम क्या कर सकते है.
अगर आप आगे पढना चाहते है तो प्रोफेशनल कोर्से कर सकते है.
MCA – Master of Computer Application
MBA – Master of business Administration
Competitive exam: Banking, UPSC, MPSC
Own Business:
अपना खुद का बिज़नस भी शुरू कर सकते है. जैसे इन्टरनेट केफे, कंप्यूटर रेपैररिंग शूप, अपना खुद की Software Company ये सब कर सकते है.
Bca Ke Bad Job- बी.सी.ए. के बाद जॉब:
bca के बाद अगर आप जॉब करना चाहते है तो कर सकते है. कॉलेज में एडमिशन लेते समय अच्छा कॉलेज सेलेक्ट करे जहा पर Campus Interview Conduct किए जाते हो.
इसका फायदा ये होगा की हम बाहर जॉब सर्च करने के जरुरत नहीं पड़ेगी.
लेकिन अगर आपने किसी एसे कॉलेज में एडमिशन लिया है. जहा Campus Interview नहीं है तो भी घबराने की कोई बात नहीं. हम जॉब सर्च कर के जॉब पा सकते है.
हम Multinational IT company TCS, Wipro, Tech Mahindra, Infosys में जॉब के लिए try कर सकते है.
अगर आपको किसी भी मल्टीनेशनल आईटी कंपनी में जॉब लगता है. तो month के 25-30 K (हजार) रूपए की सैलरी मिल सकती है, या फिर उससे ज्यादा भी.
अगर आपको जॉब नहीं मिल रही आपके पास टैलेंट है. तो आप अपनी खुद की सॉफ्टवेर सलूशन की कंपनी बना सकते है. अपने जैसे 4-5 लोगो की टीम बनाकर website design, develop कर सकते है.
BCA Ke Liye Accha, Best College Kaise Milega:
BCA करने का मन बना लिया है तो अब आपको एक अच्छा कॉलेज सेलेक्ट करना होगा. तो कॉलेज कैसे सेलेक्ट करे.
गूगल ओपन करे और उसमे सर्च करे.
Top BCA Collages in Mumbai,
Top BCA Colleges in Hyderabad.
आप अपनी सिटी का नाम डालकर सर्च करे. अब जो रिजल्ट मिलेगा उस वेबसाइट पर जाकर कॉलेज का Review चेक करे. इस प्रकार हम एक अच्छा कॉलेज चुन सकते है.
BCA से जुड़े कुछ सवाल – जवाब:
बी.सी.ए. का सिलेबस किस भाषा में है and क्या ये हिंदी में मौजूद है?
- अक्सर लोग BCA in Hindi Language लेकिन बी.सी.ए. पूरी तरह से English में है, इसका पूरा सिलेबस इंग्लिश में ही है.
12th में math नहीं था तो क्या मै बी.सी.ए. कर सकता हु?
- हा कर सकते है. क्यों की ज्यादातर कॉलेज किसी भी स्ट्रीम से 12 पास वाले को एडमिशन दे देते है, चाहे उसका math हो या न हो.
12th के बाद मेरा गैप पड़ गया है अब मुझे क्या करना होगा.
- अगर कॉलेज वाले नो मांग की तो आपको गैप सर्टिफिकेट देना होगा.
10th, 12th भाहर (OPEN) से किया है क्या मुझे एडमिशन मिलेगा.
- हां जरुर मिलेगा.
BCA पार्ट टाइम है या फुल टाइम.
- bca फुल टाइम ग्रेजुएशन कोर्स है.
इसके बाद क्या मै software, game बना सकता हु.
– हा. अगर आप प्रोग्रामिंग में परफेक्ट है तो आप खुद का सॉफ्टवेयर, गेम भी बना सकते है.
12th में 50% से कम मार्क्स आए है तो क्या एडमिशन मिल जायेगा.
- कई कॉलेज 50% से कम वाले स्टूडेंट को एडमिशन नहीं देते है. तो कई कॉलेज में सिर्फ 12 पास आउट की जरुरत होती है. चाहे आपको 45% हो या उससे भी कम.
BCA में ऑप्शनल सब्जेक्ट होते है?
- नहीं इसमें कंपल्सरी सब्जेक्ट ही होते है.
Mini Project क्या होता है?
-मिनी प्रोजेक्ट याने कोई भी एक छोटा सा सॉफ्टवेयर या वेबसाइट बनाकर आप सबमिट कर सकते है.
इसको मिनी प्रोजेक्ट कहा जाता है.
BBA & BCA में से कोण सा अच्छा है.
- अगर आपको कंप्यूटर में रूचि है तो bca आपके लिए परफेक्ट है. और अगर आपको बिज़नस में दिलचस्पी है तो BBA अच्छा आप्शन है.
एडमिशन कब शूरू होंगे.
- आपके 12th बोर्ड का रिजल्ट लगने के 4-5 दिन बाद एडमिशन स्टार्ट हो जाते है.
In short, हम ने आपको BCA kya Hai.BCA करने के लिए क्या क्वालिफिकेशन जररी है. इसके बारे में ग्राउंड लेवल में जाकर बताया है.
फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर सकते है. हमारा फेसबुक पेज जरुर फॉलो करे
Kya bsc ke sath bca kar sakte hain kya
@Ankit,
Nahi
Bca course leke hm Kya kr sakte h.. Hm iss field me Kis type se apna career bna sakte hain…
Mai science hindhi medium se Kiya hai compulsory me hindhi medium ho Sakta hai
Kya Bca distance per ho Sakta hai
Kya BCA me Scholarship milta hai
@Kamod,
Kayi university me scholarship available hai, aap college me puchiye.
Bca mein admission ki last date kab hai
@Rishabh,
Fix date nahi bata sakate. Lekin 12th result ke bad 1,2 month tak open hote hai.
Sir b.a Karne ke bad Kar Sakta hu
@sudhakar,
Ji kar sakate hai, but dobara se graduation ho jayega
BA
KE SAATH BCA EK SAATH KAR SAKTE H
@Aamir,
Yesa nahi kar sakate
Sir agr english week h to bca kr sakte h
@Rahul,
Ji ha kar sakate hai.
Kya bca ke baad banking me job kr skte h
@Tanveer,
Ji ha.
BCA ke bad B.ED Kar sakta hai
@Sourav,
ji ha kar sakate hai.
Sir kya aap ek solution dege plz…
Maine 10th UP Board se pass out kiya.Ab main CSE se diploma kr raha hu…
eske bd BCA me addmission lena chahta hu ..kya mujhe mila ga….
@Shivam,
Ji ha kar sakate hai.
Bsc ek sal karne ke bad bca kar sakte hain
@Ankit,
12th base par kar sakate hai.
Sir mi job Kar Raha Hun to kya online BCA Kar skta hun
@Akash,
Online available nahi hai.
Kya bsc pura karne ke bad bca kar sakte hai
@Sonu,
Kar sakate hai, lekin dobara se graduation kyon karana chahate hai ?
bca ke exam konse month me hote h
@Altaf,
har ek university ka time table alag hota hai.
can i do bca after diploma
@Alfiya,
Yes
Mera agriculture subject hai me kar sakta hu kiya bca
@Arvind,
Ji ha kar sakate hai.
Sir bca main hard padhai Karna padta hai ya fir normal
@MD,
Normal hota hai.
Nice sir hmre sab dauts clear ho gaye thank you so much sir
Sir mene i.com complete kr liya h but me account me 41 hi aaya h mera total number 277 h kya me bca kr skta hu
Maine 12th hindi medium se ki hai hai koi problem to nhi hogi na
@Yash,
Nahi hogi
Sir Maine 12th 2014 Mai ki thi Mai BCA kr Shakti hu