
Phd kya hai, पीएचडी कीतने साल की होती है? पीएचडी के लिए कितने मार्क्स चाहिए, पीएचडी के लिए qualification, phd karne ke fayde इन जैसे कई सवालो के जवाब आज हम छात्रों को इस पोस्ट में देने वाले है.
कोई भी कोर्स डिग्री करने से पहले हम उस कोर्स की पूरी डिटेल्स, जानकारी निकाल लेते है. जैसे उस कोर्स के लिए कितनी फीस है, कोर्स कितने साल का है? कोण कोण से सब्जेक्ट उसमे पढाए जाते है?
तो आज हम पीएचडी कोर्स की जानकारी हिंदी में लेने वाले है.
पीएचडी क्या है ? Phd kya hai
Contents
पीएचडी का फुल फॉर्म होता है – Doctor of Philosophy. इस डिग्री को डाक्टरल डिग्री भी कहा जाता है.
इस डिग्री को पूरा करने के बाद हम अपने नाम से पहले Dr. याने डॉक्टर लगा सकते है.पीएचडी कोर्स किसी एक विषय में डीप स्टडी, रिसर्च करके प्राप्त की जाती है.
पीएचडी में जिस विषय में आप पीएचडी कर रहे है, उसमे उस विषय का पूरा ज्ञान प्राप्त करना एव उस विषय में कुछ नया knoweldge ऐड करना, रिसर्च कर के उसमे अपना कुछ नया ज्ञान ऐड करना.
पीएचडी पूरी करने के बाद कॉलेज में प्रोफेसर या फिर लेक्चरर का जॉब कर सकते है.
पीएचडी कितने साल की होती है ?
पीएचडी कोर्स इंडिया में 4 या फिर 5 साल का होता है. Canada में 4 years का Europe में countries like Germany, France और UK, इसके लिए 3 years लगते है.
इंडिया में 4 साल में पीएचडी कम्पलीट हो जाती है, लेकिन कई लोगो को इससे ज्यादा समय भी लग जाता है, उसके रिसर्च और गाइड पर इसका समय भी निर्भर हो सकता है.
phd करने के फायदे :
कुछ लोग सोचते है की आखिर पीएचडी क्यों करनी चाहिए तो चलिए हम आपको पीएचडी करने के फायदे बताते है.
- कुछ नया achevie करने के लिए
- नया सीखने के लिए
- किसी विषय में रिसर्च करके के उसका पूरा ज्ञान प्राप्त करने के लिए
- पीएचडी पूरा करने के बाद नाम के आगे डॉ. लगा सकते है.
- पीएचडी पूरा करने के बाद कई सारी फील्ड में जॉब प्राप्त कर सकते है.
- कुछ लोग इंडिया में नहीं बल्कि इंडिया के बाहर पीएचडी के लिए जाते है. ताकि और भी बेहतर ज्ञान हासिल किया जाए.
Ph.D. Ke Liye Qualification In Hindi
पीएचडी कोर्स के लिए क्या क्या क्वालिफिकेशन है इसके बारे में जानते है.
- किसी भी स्ट्रीम से recognised यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरुरी है.
- किसी भी स्ट्रीम से recognised यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर लेना जरुरी है.
- पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55% से 60% मार्क्स होने जरुरी है.
जिस यूनिवर्सिटी से पीएचडी करना चाहते है, उस यूनिवर्सिटी की एंट्रेंस एग्जाम होती है, उसको भी क्लियर करना जरुरी है.
Most Popular Phd subjects- phd ke subject
पीएचडी कई सारे विषयों में की जाती है, जैसे sciences, physical and earth sciences, mathematics and computer sciences, psychology and social sciences, engineering, education, humanities and arts आदि.
आर्ट्स में :
Art & Design
Classics & Ancient History
Drama, Dance & Performing Arts
English
History
Music
कैसे करे पीएचडी – PhD admission:
जो छात्र पीएचडी करना चाहते है उनको निचे दी गयी स्टेप फॉलो करनी है.
- सबसे पहले आपको जहा पर पीएचडी डिग्री करनी है, उस यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी हासिल कर ले.
- जो छात्र पीएचडी करने वाले है, उनकी मास्टर डिग्री कम्पलीट होनी जरुरी है. उसके बाद जिस यूनिवर्सिटी में पीएचडी करनी है वहा पर एंट्रेंस टेस्ट जैसे GATE/NET(UGC)/SET/ M.Phil/JRF देनी होगी.
- एंट्रेंस टेस्ट में जो छात्र पास हो जाते है, उनको अगले राउंड याने इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा, जिसमे छात्रों को research interest/ area के बारे discuss करना होता है.
- जो छात्र इसमें भी सेलेक्ट हो जाता है, कई यूनिवर्सिटी उनका मेडिकल टेस्ट, इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट भी लेती है.
तो अगर छात्रों को पीएचडी डिग्री से जुडा कोई सवाल है तो निचे कमेंट में हम से शेयर कर सकते है.
i want to do phd now i am reading class 12
12th(art)
me mera 57 percent mark hai.mai hindi emglish politicolscience se graduation kar raha hu. Ham kis kis disha me carear bana sakte hai?
12th ke bad kya kare
b.com ke baad kitne Year ki PhD karni hogi
@Ajay,
B.com ke bad M.com uske bad 4 year ki Phd
kya ham M.A. ke subject ke atirikt bhi kisi subject se phd kar skte hai
@pradeep,
University subject list deti hai unme se select karana hota hai
मै 12 साल से सरकारी शिक्षिका हू मेरा एम ए मे 52% है क्या मै पीएचडी कर सकती हू?
@Nilmani ,
Ji ha kar sakati hai.
पीएचडी का प्रधायपक परीक्षा में क्या लाभ होगा। प्राइवेट में हो सकता है।
mai bed aur med ki hu kya mai iske bad net aur phd kr sakti hu education se
economics phd karne ke bad me pvt collage me lectural ban sakata hoo kitni salary hoti hai
Mere MA m 51% aye h Kia m PhD kr skti hu
@Bhawna,
Yes
Ma me 48% h kya PhD ho sakti h
@suhana,
upar criteria bataya hai, read kijiye.
Mene mass communication me MAJMC Kia hai kya me PHD kar sakta hu